
बीकानेर,अखिल राजस्थान संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी-अधिकारी महासंघ (स्वतंत्र) के प्रदेश संस्थापक मनीष विधानी ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में बिंदु संख्या 63 में मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए पृथक से निदेशालय गठन की घोषणा करने पर आभार जताया। मंत्रालयिक कर्मचारियों की काफी पुरानी मांग थी ,जो कि सरकार ने पहल करते हुई पूरी की।प्रदेश महामंत्री प्रेमप्रकाश शर्मा ने कहा कि वे राज्य सरकार से समन्वय स्थापित कर प्रदेष के मंत्रालयिक कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा। हमारे स्वतंत्र महासंघ द्वारा मांग पत्र में बिंदु संख्या 3 में अंकित निदेशालय मांग की गठन की मांग को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकार कर घोषणा कर दी गई, इसके लिए मुख्यमंत्री एवं राजस्थान सरकार का बहुत बहुत आभार । उम्मीद है सरकार ऐसे ही हमारी मांगों पूर्ण करेगी किसी प्रकार का गतिरोध उत्पन नहीं होगा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सागर पांचाल
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सागर पांचाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्षगण केवलराम डोगियाल, रसपाल सिंह, विक्रमसिंह राव, प्रदेश परामशक, प्रदेश संरक्षक जितेन्द्र गहलोत ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया।