Trending Now

बीकानेर,मैढ़ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष और समाजसेवी मनीष लांबा भाजपा के स्थापना दिवस पर जयपुर में भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार बीकानेर आने पर लांबा ने बताया कि वे लंबे समय से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर पिछले दिनाें प्रदेश के समाजों से संवाद कार्यक्रम में  मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर की और से प्रतिनिधित्व करते हुए जयपुर में सीएम भजन लाल शर्मा से मुलाकात की थी। वहां पर सीएम शर्मा के विजन और भाजपा की हर समाज के विकास के प्रति साेच काे देखकर उन्हाेंने अपनी भाजपा की पहचान काे स्थाई करने का निर्णय लिया। जयपुर में भाजपा कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष ओर प्रदेश अध्यक्ष, मदन राठाैड़ ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। उसके बाद भाजपा कार्यालय में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा से मुलाकात करने के साथ ही भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच से मिलकर, उन्हें संगठन के लिए काम करने का विश्वास दिलवाया। वहीं बीकानेर आगमन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सांसद सेवा केंद्र में उनका भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि जब मनीष स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बने ताे उन्हें पहली शपथ उन्हाेंने ही दिलवाई थी। अब भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर वे संगठन में युवाअाें काे जाेड़ने का कार्य करेंगे। मनीष लांबा ने बताया कि जब वे अध्यक्ष बने ताे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने स्वर्णकार समाज के ट्रस्ट के विकास कार्य के लिए 21 लाख रुपए की घाेषणा की अाैर 21 लाख रुपए 21 दिन में ही दे दिए। सदस्यता ग्रहण करने के बाद मनीष लांबा ने शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ अाैर देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया से मुलाकात कर संगठन के साथ मिलकर काम करने का भराेसा जताते हुए कहा कि वो पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता बनकर और सभी के साथ मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनमानस से जुड़ी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इससे पूर्व श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पहली बार लाेकतांत्रिक तरीके से हुए चुनाव में निर्वाचित होने के बाद से ही लांबा समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए छात्रवृत्तियां देने अाैर स्वर्गरथ जैसी सेवाएं सर्व समाज को निःशुल्क देने के बीड़ा उठाया है। वही रक्तदान करने में मनीष अपने नाम के अनुरूप प्रथम पंक्ति में खड़े नजर आते हैं।

Author