बीकानेर देवउठनी एकादशी से शुरू हुए मांगलिक एवं विवाह कार्यक्रमों पर रोक लगेगी। गुरु तारा अस्त होने से मांगलिक कार्यक्रम एक बार थमेंगे। गुरु तारा 25 मार्च को उदित होगा। इस बीच 15 मार्च से 14 एवं अप्रेल तक मीन राशि में सूर्य अवस्थित रहने के कारण भी विवाह, यज्ञोपवीत, गृह प्रवेश, मुण्डन संस्कार, नींव पूजन, देव प्रतिष्ठा आदि शुभकार्य एवं मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार 10 मार्च से होलाष्टक प्रारंभ होंगे। 17 मार्च को होली होगी। 16 अप्रैल से मांगलिक कार्यक्रम फिर से प्रारंभ से होंगे।
मई में सर्वाधिक विवाह मुहूर्त
16 अप्रेल से मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत के बाद 22 अप्रेल से शहनाइयां गूंजेंगी। पंडित किराडू के अनुसार अप्रेल में 22, 23, 24 और 27 अप्रेल को विवाह के शुभ मुहूर्त है। मई में सर्वाधिक विवाह के मुहूर्त हैं। मई में 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 16, 17, 18, 20, 21, 26, 27 और 31 मई को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। वहीं जून में 1, 6, 8, 10, 11, 13, 20, 21, 23, 24 तारीख को विवाह होंगे। इसी प्रकार जुलाई में 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 जुलाई को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। पंडित किराडू के अनुसार चातुर्मास 10 जुलाई से प्रारंभ होंगे। चार महीने मांगलिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी।