Trending Now












बीकानेर, भारतीय जनता पार्टी कोलायत मंडल की मंडल कार्यसमिति अध्यक्ष छगन प्रजापत की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी श्याम सिंह हाडलां कहा की भाजपा अब चुनाव के मोड में आ चुकी है इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं और कोलायत की सीट हम दो बार गवा चुके हैं अब इस सीट को हर हालत में जीतने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कमर कस लेनी चाहिए
कोलायत में कमल खिले यह सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प लेकर चुनाव रण में कूद जाना है ।
बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पढ़ते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत गजनेर ने बीकानेर जिले का राजनीतिक प्रस्ताव पढ़ा जिसके अंतर्गत कांग्रेश के भ्रष्ट नकारा सरकार को उखाड़ फेंकने, का पेपर लीक सरकार वीक नहीं सहेगा राजस्थान, महिलाओं के साथ अत्याचार, युवाओं के धोखा, बेरोजगारी को बढ़ावा, नाबालिग बच्चियों के साथ अत्याचार में राजस्थान का नंबर वन होना यह राजस्थान को शर्मसार करने वाला है इस अकरमणीय सरकार को उखाड़ कर फेंकने के लक्षण है ।
आज का युवा और राजस्थान के प्रत्येक नागरिक सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठा है।
बैठक को संबोधित करते हुए। जिला मंत्री और कार्यालय प्रभारी श्याम पंचारिया ने कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र प्रदेश और जिला द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए हैं विधानसभा स्तरीय मंडल स्तरीय और बूथ स्तरीय कार्यक्रमों को बढ़-चढ़कर संपन्न करवाना है।
इसमें व्यापारी सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन,प्रबुद्ध जन सम्मेलन,घर-घर संपर्क अभियान, सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम शामिल है साथ ही लोकसभा स्तर पर होने वाले महारैली में भी कोलायत की संख्या सम्मानजनक रहे इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे ।
सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा के सह संयोजक अर्जुन बोबरवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अब सक्रिय मोड में आना होगा साथ ही जो कार्यकर्ता अतिसक्रिय है उनको दायित्व देकर आगे बढ़ाने का काम भी हमको करना है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में कोलायत की सीट को भाजपा के खाते में डाला जा सके कोलायत में कमल खिलाया जा सके। अंत में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छगन प्रजापत ने कहा कि कोलायत में भाजपा अब मजबूत है और 2023 में कोलायत में कमल खिलेगा इसमें कोई संदेह नहीं है साथ ही सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया सभा को श्याम सिंह हाडला, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, श्याम पंचारिया, महामंत्री धर्मवीर गिरी, ईमी लाल नैन, मुकेश सांखी, सुंदरलाल का, उर्मिला स्वामी, चंपालाल गेधर आदि ने संबोधित किया बैठक में हरिराम धायल, रामचंद्र आचार्य, मदन मेघवाल चांनी,अशोक मेघवाल, किरण देवी, कंचन जाजड़ा, एडवोकेट भूराराम, जितेंद्र कुमार, सोहनलाल, रामचंद्र,प्रभु राम आदि सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक का संचालन मास्टर खींया राम सेन ने किया

Author