









बीकानेर, मांड कोकिला पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई स्मृति 33 वा मांड समारोह का फोल्डर लोकार्पण जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित अल्लाह जिलाई बाई मार्ग में किया गया । 3 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन आयोजित होने वाले इस समारोह में पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई को खिराजे अक़ीदत के साथ उनके गीतो पर चर्चा होगी । लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कवि कथाकार राजेंद्र जोशी, विशिष्ट अतिथि कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार, अध्यक्ष डॉ एम एम बागड़ी, डॉ हनुमान सिंह कसवां, वरिष्ठ लेखक अशफ़ाक कादरी ,अल्लाह जिलाई बाई परिवार के डॉ अज़ीज़ अहमद सुलेमानी , रजिया अजीज, माही अयाज़ सहित परिवार के सदस्य शामिल थे ।
अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ अज़ीज़ अहमद सुलेमानी बताया कि 3 नवम्बर को पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई की 33 वी पुण्यतिथि पर बड़े कब्रिस्तान में अल्लाह जिलाई बाई के मजार पर कुरआनखानी और पुष्पांजलि होगी । इससे पूर्व प्रात 11 बजे जयनारायण व्यास कॉलोनी में अल्लाह जिलाई बाई को श्रद्धांजलि एवं गीतो पर चर्चा होगी, जिसमें देश विदेश के मांड प्रेमी और कलाकार ऑनलाइन शामिल होंगे ।
