Trending Now












बीकानेर, इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन (फ्लोरिडा, अमेरिका) एक अमेरिकन रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा भारत में नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित वेदिक एस्ट्रोलॉजीकल कॉन्क्लेव 2021 में बीकानेर के द फोरकास्ट हाउस के अति विशिष्ट सदस्य व युवा ज्योतिषाचार्य मानव पुरोहित को एस्टॉनोमिकल ब्रांडिंग क्लब (अमेरिका) की स्थाई सदस्यता व गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया!

मानव पुरोहित को सम्मान स्वरूप एक शुद्ध चांदी का स्मृति चिन्ह (एबीसी व आई एएफ ) सदस्य का सर्टिफिकेट व पुष्प माला तथा दुपट्टा उठा कर सम्मानित किया गया !
मानव पुरोहित को सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से गायत्री देवी वासुदेव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंडियन काउंसिल आफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस डॉक्टर दिवाकरण डायरेक्टर इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन डॉक्टर अरुण बंसल प्रेसिडेंट ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एस्ट्रोलॉजी सोसाइटी प्रेसिडेंट गुरुदेव जी डी वशिष्ठ विशिष्ट ज्योतिष संस्थान अनिल वतस विश्व विख्यात ज्योतिष आचार्य ने किया!
इंडियन इकोनॉमिक्स फोरकास्ट पर मानव पुरोहित ने अपना शोध प्रस्तुत किया आने वाले समय में भारत की आर्थिक स्थितियां काफी मजबूत होगी भारत की जीडीपी जो 2020 और 21 के अंदर काफी धीमी हो गई थी वह अत्यधिक तेजी से आगे बढ़ेगी भारत पूर्णतया डिजिटल जीवन को अपना आएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भारत में अपना विकास करेगी क्वांटम कंप्यूटिंग सिस्टम सबसे पहले भारत में 2022 के अंत में लागू हो जाएगा जिससे इंटरनेट के अंदर लाइटिंग स्पीड से कार्य करने लगेगा अमरजीत टेक्नोलॉजी कन्वर्जन कीवर्ड भारत में कपि पॉपुलर होगी 2025 तक भारत में 5 ट्रिलियन इकोनामिक होगी जिसके अंदर 1 ट्रिलियन डिजिटल इकोनॉमिक स्थिति रहेगी लगभग सभी कार्यों में भारत का संपूर्ण योगदान होगा कारण यह है कि अभी पृथ्वी के भारत के रेखांश अक्षांश पर बृहस्पति और राहु तथा शनि का डायरेक्ट प्रभाव होगा जिससे यहां का राजनीतिक विकास के साथ-साथ इकोनॉमिकल विकास भी होगा मानव पुरोहित के अनुसार भारत 2032 के अंदर इकोनॉमिकल आर्थिक दृष्टिकोण से अत्यधिक ऊंचाइयों पर आएगा जो अमेरिका वह चाइना रूस से भी आगे होगा ब्रह्मांड में जिन पॉजिटिव ग्रहों का प्रभाव भारत के रेखांश और अक्षांश पर होगा उसका प्रभाव चाइना पर भी पड़ेगा चाइना का भी विकास अत्यधिक होगा! कार्यक्रम मैं देश विदेश से पधारे अनेक अनेक ज्योतिषाचार्य, वास्तु शास्त्री, अंकज्योतिचार्य और इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजिकल फेडरेशन के सभी सदस्य मौजूद थे !

Author