Trending Now

 

 

 

 

हनुमानगढ़: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ में गंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रबंध संचालक पवन कुमार गोयल को 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि दूध आपूर्ति के लिए लगाए गए उसके दो वाहनों को बिना टेंडर चलाए रखने और टेंडर अवधि बढ़ाने की एवज में आरोपी गोयल द्वारा 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है. कुमार गोयल को हनुमानगढ़ जंक्शन पर परिवादी से रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया: ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर शुक्रवार को आरोपी प्रबंध संचालक पवन कुमार गोयल को हनुमानगढ़ जंक्शन पर परिवादी से रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. “

Author