Trending Now

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन इलाके में शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त होने पर शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।

एएसआई नाथूलाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे आईटीआई बस्ती के पास स्थित रेलवे ट्रैक को पार करते समय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौका-मुआयना करने के बाद मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को मोर्चरी भिजवाया। मृतक की उम्र करीब 50 साल है। जिसकी पहचान के साथ ही वारिसान की तलाश की जा रही है।

Author