Trending Now




बीकानेर, जन चेतना केन्द्र, सुजानदेसर की ओर से शुक्रवार को समाज सेविका श्रीमती रामा देवी गहलोत की स्मृति में माली समाज कल्याण भूमि ’’साकेत’’ में पिछले 25 से अधिक वर्षो से निष्काम, निस्वार्थ व निःशुल्क श्रमदान करने वाले क्षेत्र के पार्षद सहित 7 वृद्धजनों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ.ए.के. गहलोत, जैन स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती अरुणा गहलोत,जन चेतना केन्द्र अध्यक्ष राजेश गहलोत, मानवाधिकार सुरक्षा संघ की प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार सोनी अतिथि के रूप में कार्यक्रम वृद्धजनों का प्रशस्ति पत्र, शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह से सम्मान किया। सम्मानित होने वालों में भीयां राम गहलोत, गौरीशंकर गहलोत, सत्य नारायण सांखला, सत्य नारायण गहलोत, हरि किशन सांखला, फागुरामजी गहलोत, पार्षद राजेश कच्छावा शामिल थे। वृद्धजनों व अतिथियों का स्वागत तिलक आदि से श्रीमती कांता भाटी, सरला टाक, जयश्री भाटी, लीला भाटी, नैना सांखला, गौरी शंकर भाटी,मनीषा सुथार, दिनेश सांखला, त्रिलोक सांखला, दीपक, प्रकाश भाटी, गौतम गोलछा,कार्तिक टाक, दौलत सांखला, माणक गहलोत आदि ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ.ए.के.गहलोत ने कहा कि सामाजिक भूमि की सुरक्षा व उसके विकास के लिए बुजुर्गों से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी सेवा भावना से कार्य करें। सुदृढ समाज की संरचना के लिए अधिकाधिक बालक-बालिकाओं को शिक्षित व संस्कारित करें। आर्थिक व पढ़ने में कमजोर बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग, युवाओं के लिए कैरियर काउंसलिंग व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए केन्द्र स्थापित करें।
जन चेतना समिति के अध्यक्ष राजेश गहलोत ने बताया कि अनपढ़,मेहनत, मजदूरी करने वाले वरिष्ठ नागरिक जो 25 से अधिक वर्षों से नियमित कल्याण भूमि में पहुंचकर पेड़ पौधे लगाने, उनकी देखरेख करने, साफ सफाई करने, पशु पक्षियों को दाना पानी सुलभ करवाने का अनुकरणीय कार्य कर रहे है। सर्दी, गर्मी, आंधी व विपरीत मौसम व परिस्थितियों में भी सदैव सेवा कार्य करने वाले ये वृद्धजन समाज के लिए प्रेरणा व आदर्श है। इन सेवाभावी वरिष्ठजनों को माली समाज गौरव का सम्मान देकर संस्था गौरवान्वित हुई है। उन्होंने सभी सम्मानितों के यशस्वी, स्वस्थ व दीर्घायु की कामना करते हुए नमन किया।

Author