Trending Now




बीकानेर,माली मालाकार कल्याण समिति जिला स्तरीय बैठक समस्तीपुर जिला के कोरबधा स्थित देवराज उत्सव हॉल में आयोजित की गई इस जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता नवल भक्त ने की जबकि मंच का संचालन विनोद भगत ने किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार प्रदेश के प्रतिनिधि में माली मालाकार कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक मुन्ना मलाकार, प्रदेश कमेटी संस्थापक सदस्य प्रेम प्रकाश मालाकार, जेपी सेनानी अशोक आजाद, अजय मालाकार एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में आरंभ में ही आए हुए अतिथियों का सम्मान पूर्व सरपंच राजेश मालाकार एवं बैजनाथ भगत के द्वारा किया गया।
अपने संबोधन में श्री अशोक आजाद ने कहा कि प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर पर माली मालाकार कल्याण समिति को सशक्त संगठन का निर्माण करना एवं महात्मा फुले एवं माता सावित्री फूलों के आदर्शों एवं सिद्धांतों को माली समाज के सभी लोगों के बीच समाहित करना संगठन का मूल उद्देश्य है। अजय मालाकार प्रखर युवा नेता ने कहा कि संगठन के अभाव में अधिकार की प्राप्ति मुश्किल है। इसके लिए संपूर्ण माली समाज के लोगों को एक साथ आना होगा एवं आवश्यकता पड़ने पर अधिकार की प्राप्ति हेतु संघर्ष का बिगुल भी फूकना होगा। मौके पर विचार प्रकट करने में अरविंद कुमार भक्ता वैशाली जिला अध्यक्ष,अनिल भक्ता,डॉ शत्रुघन भगत,अशोक भगत,नरेंद्र भगत,अमर मालाकार,पप्पू मालाकार, रामाशंकर पूर्व सरपंच,अधिवक्ता वीरेंद्र भगत,रणविजय भगत,दिनेश मालाकार,नरेश भगत,सुनील भगत,अंकिता कुमारी,प्रिंस सैनी सरस्वती कुमारी,रामबाबू भगत, हरिओम त्यागी,विकास मालाकार,दीपक मालाकार,अमरेश भगत,पवन कुमार भगत,अरूण कुमार, राकेश कुमार सुमन,कमलेशवर भंडारी,सुशील मालाकार,विनोद कुमार,राकेश मालाकार गुड्डू,अमित मालाकार सहित सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने अपना अपना विचार प्रकट कर एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि उजियारपुर दिनेश मालाकार को समस्तीपुर माली मालाकार कल्याण समिति का जिला अध्यक्ष, संगठन मंत्री नवल भक्त, सचिव राजेश भगत,कोषाध्यक्ष रामाशंकर मालाकार, मिडिया प्रभारी प्रिंस सैनी को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही 15 सदस्यी जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र भगत द्वारा की गई। सभी नव मनोनीत पदाधिकारी को उपस्थित लोगों ने दी बधाई ।

Author