
बीकानेर,आज माली मालाकार कल्याण समिति बिहार प्रदेश शिष्टमंडल ने वैशाली जिला के गोरौल थाना अंतर्गत बिशुनपुरा अररा गांव में बीते दिन हुए राजीव भगत के पुत्र सुजीत कुमार (9 साल) के अबोध बच्चा को निर्मम तरीके से हत्या कर कर दी गई थी। जिसको लेकर माली समाज के लोगों ने शोकाकुल परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली एवं गहरी शोक संवेदना प्रकट कर ढांढस बंधवाया। यह घटना बेहद ही दुखद एवं पीड़ादायक है। इस घटना पर को लेकर पूरे बिहार के माली समाज घोर निंदा करता है और बताया की निर्मम तरीके से घटना को अंजाम दिया जो पूरी तरह जघणय अपराध है। बिहार प्रदेश माली कल्याण समिति के कार्यकारिणी सदस्य अजय मालाकार ने सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, एवं वैशाली जिला प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की है। मौके पर शिष्टमंडल में माली मालाकार कल्याण समिति प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय मालाकार,दिलीप मालाकार,अभय मालाकार,डॉ राजन मालाकार,वीरेंद्र भगत,प्रभात रंजन मालाकार,संजय भगत,कमल मालाकार,राजा बाबू,शुभम मालाकार,दीपक मालाकार सहित तमाम लोगों ने शोकाकुल परिवार से मिलकर हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।