Trending Now












बीकानेर, प्रदेश मुख्यालय पर कांग्रेस सरकार के प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार संगठन में जिला व ब्लॉक स्तर की नियुक्तियों और राजनीतिक नियुक्तियों के लिए चल रही वन टू वन बातचीत के बाद शुक्रवार को बीकानेर के विधायक व पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत हुई। प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने जहां विधायकों से कुछ सवाल पूछे वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर फीडबैक लिया। कांग्रेस ने वर्ष 2023 में होने वाले चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी। इतना ही नहीं इस बार कांग्रेस का उन सीटों पर ज्यादा फोकस रहेगा जहा उसे हार का मुंह देखने को मिला था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने बीकानेर सहित प्रदेश के अन्य जिलों के पीसीसी सदस्यों और मंत्रियों के साथ बातचीत की इसमें खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल, कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी, तथा बीकानेर पश्चिम विधायक बीडी कल्ला, भी शामिल हुए पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की बैठक में पीसीसी उपाध्यक्ष गोविंद राम मेघवाल, सचिव गजेंद्र सिंह सांखला, डॉ राजेंद्र मुंड, तथा जियाउर रहमान, शामिल हुए। गोविंद राम मेघवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दे पर विशेष काम करें सत्ता और संगठन में तालमेल रखें ताकि 2023 के चुनाव में अधिक सीटें आ सके। पीसीसी सचिव गजेंद्र सांखला ने बताया कि अजय माकन ने सरकार की योजना की क्रियान्वित और फोकस रखने का सुझाव दिया। पीसीसी सचिव जियाउर रहमान ने बताया कि सीएम गहलोत और अजय माकन ने विधानसभा चुनाव में प्रभारियों की ओर से किए गए कार्यों की प्रशंसा की है।

Author