Trending Now




श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,

श्री डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में आयोजित नियमित योग शिविर में योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने योग के वास्तविक स्वरूप का विधिवत अभ्यास करवाते हुए बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का आवश्यक अंग बनाएं ।कालवा ने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए वर्तमान समय में योग चिकित्सा पद्धति को आवश्यक माना जा रहा है। सहयोगी योग शिक्षक के रूप में इंडसंड बैंक के ब्रांच मैनेजर नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, योग प्रदर्शन में रमन आईटीआई के राकेश कुमार पडिहार व ज्ञान दीप स्कूल की छात्रा योगिता कालवा का सहयोग प्रेरणा स्रोत साबित हो रहा है। शिविर में भाग ले रहे कस्बे के गणमान्य नागरिक मनोज कुमार गुसाईं, हरिराम सारण, चेनाराम पटवारी, मुलचंद पालीवाल, खीयाराम सोनी, नारायण डागा, देवराज गुरनानी, दीपक, कालूराम नाई, धनराज बरडिया, विनीता मारू, अनीता पालीवाल, जानवी गुसाईं, पुष्पा देवी, सुमित्रा देवी, गुड़िया नैन, अंकिता जैन सभी ने तुलसी सेवा संस्थान का आभार प्रकट करते हुए नेक कार्य के लिए स्थान उपलब्ध कराने पर संस्था अध्यक्ष भीखम चंद पुगलिया एवं कार्य कारिणी का आभार व्यक्त किया।

Author