Trending Now












बीकानेर,संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने कहा कि संभाग के सभी कार्यालय अपने यहां अनुपयोगी सामान की नीलामी 15 जुलाई तक करवाना सुनिश्चित करें।

विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में श्रीमती सिंघवी ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में साफ सफाई के साथ-साथ अनुपयोगी सामान और अनुपयोगी रिकॉर्ड की नीलामी करवाना सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने कहा कि आगामी मानसून के मद्देनजर राजकीय कार्यालयों, स्कूलों की छतों की सफाई का काम भी गंभीरता के साथ पूर्ण हो। अगले 10 दिनों में सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने परिसर, छतों की साफ सफाई पूर्ण करवाते हुए रिपोर्ट भेजेंगे। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग , विद्युत, कृषि, पीएचईडी, स्वास्थ्य, पशुओं ,शिक्षा और स्थानीय स्वायत्त निकाय सहित विभिन्न विभागों के कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। श्रीमती सिंघवी ने कहा कि स्वायत निकाय विभाग द्वारा संभाग की सभी श्री अन्नपूर्णा रसोइयों का एक साथ भौतिक सत्यापन करवाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और इस प्रक्रिया को नियमित रूप से करें ।सभी अन्नपूर्णा रसोइयों में भोजन में मिलेट्स भी शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए ।
स्कूलों के जर्जर भवन का चिन्हीकरण और विद्यार्थियों के बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था करवाने के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी स्कूलों का सर्वे समय पर हो तथा आवश्यक कार्रवाई की जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मौसमी बीमारियों की रोकथाम और हीट वेव प्रबंधन के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की रिपोर्ट लेते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके सत्यापन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं। उन्होंने संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से संभाग में डेंगू की स्थिति की जानकारी लेते हुए नियंत्रण के सभी उपाय समय पर करने के निर्देश दिए।
श्रीमती सिंघवी ने कहा कि विभिन्न विभाग अपने यहां प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर समयबद्ध रूप से गुणवत्ता के साथ काम पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें तथा प्रगति रिपोर्ट कार्यालय को भिजवाई जाए। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश बिश्नोई, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवेंद्र चौधरी सहित अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

Author