बीकानेर,राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल देखने को मिला है। राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी को इधर से उधर करने का प्रोसेस लगातार जारी है। चुनाव से पहले सीएम गहलोत अपने हिसाब से अफसरों की पूरी फील्डिंग जमा रहे हैं।शुक्रवार सुबह कार्मिक विभाग की ओर से आईएएस और आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की गई। इनमें 30 आईपीएस और सात आईएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। दो आईएएस और तीन आईपीएस अफसरों को अपने मौजूदा पद के साथ अन्य विभागों का एडिशनल चार्ज भी सौंपा गया है और आठ ज़िलों में SP बदल दिए गए हैं। कानाराम को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर का नया निदेशक बनाया गया है। जबकि एपीओ चल रहे गौरव अग्रवाल को कृषि और पंचायती राज विभाग राजस्थान जयपुर में आयुक्त के पद पर पोस्टिंग दे दी गई है।
कृषि एवं पंचायती राज विभाग जयपुर के कमिश्नर कानाराम का तबादला माध्यमिक शिक्षा बीकानेर में निदेशक के पद पर किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान, जयपुर में ज्वाइंट सेक्रेट्री एमएल चौहान का तबादला एडिशनल डायरेक्टर जनरल एचसीएम रीपा उदयपुर के पद पर किया गया है। महिला अधिकारिता विभाग और पंचायती राज विभाग (महिला अधिकारिता) जयपुर की कमिश्नर पुष्पा सत्यानी का ट्रांसफर राजस्थान राज्य कृषि विपणन और पदेन संयुक्त शासन सचिव व प्रशासक कृषि विपणन बोर्ड जयपुर के निदेशक पद पर किया गया है। एपीओ चल रहे आईएएस गौरव अग्रवाल को कृषि और पंचायती राज विभाग राजस्थान, जयपुर में कमिश्नर के पद पर नियुक्ति दी गई है। कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट, जयपुर में एडिशनल कमिश्नर उत्सव कौशल को जोधपुर दक्षिण नगर निगम के कमिश्नर पद पर भेजा गया है। कार्मिक (क-1) विभाग राजस्थान जयपुर के ज्वाइंट सेक्रेट्री देवेंद्र कुमार का तबादला जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी में कमिश्नर पद पर किया गया है। कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट राजस्थान, जयपुर में वैट एंड आईटी के एडिशनल कमिश्नर अक्षय गोदारा का ट्रांसफर कार्मिक (क-1) विभाग राजस्थान जयपुर के ज्वाइंट सेक्रेट्री पोस्ट पर किया गया है। श्रम, कारखाना, बॉयलर निरीक्षण और चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं ईएसआई विभाग, राजस्थान जयपुर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी विकास सीताराम भाले को प्रिंसिपल सेक्रेट्री पशुपालन मत्स्य और गोपालन विभाग जयपुर का एडिशनल चार्ज भी सौंपा गया है। इसी तरह राजस्थान कौशल विकास और आजीविका विकास निगम राजस्थान, जयपुर की मैनेजिंग डायरेक्टर रेणू जयपाल को महिला अधिकारिता विभाग और पंचायती राज विभाग, महिला अधिकारिता, जयपुर में कमिश्नर पद का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।
30 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले…
राजीव कुमार शर्मा को लॉ एंड ऑर्डर, आरएसी और एसडीआरएफ जयपुर में पुलिस महानिदेशक पद पर लगाया गया है।आईपीएस जंगा श्रीनिवास राव को डीजीपी पुलिस ट्रेनिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग और ह्यूमन राइट्स राजस्थान जयपुर पद पर लगाया गया है। डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा को डीजीपी एससीआरबी, साइबर क्राइम और टेक्निकल सर्विसेज- टेलीकम्युनिकेशन एंड टेक्निकल राजस्थान, जयपुर के पद पर लगाया गया है। संजय अग्रवाल को एडीजी पुलिस मुख्यालय जयपुर अनिता पालीवाल को एडीजी पुलिस रेलवेज़ राजस्थान जयपुरविनीता ठाकुर को एडीजी पुलिस हाउसिंग जयपुर,सचिन मित्तल को एडीजी भर्ती और पदोन्नति बोर्ड राजस्थान जयपुर,पीराम जी को एडीजी पुलिस कम निदेशक राजस्थान पुलिस अकैडमी जयपुर,रुपिंदर सिंघ को आईजीपी, आरएसी, जयपुर, लता मनोज कुमार को आईजीपी अजमेर रेंज, अजमेर,गौरव श्रीवास्तव को आईजी पुलिस क्राइम-III जयपुर,राहुल प्रकाश को डीआईजी पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर,डॉ रवि को डीआईजी पुलिस, एसीबी जयपुर, रणधीर सिंह को डीआईजी एसीबी जयपुर, हरेंद्र कुमार महावर को डीआईजी एसीबी जोधपुर,राहुल कोटोकी को डीआईजी पुलिस ट्रेनिंग जयपुर,कल्याण मल मीणा को डीआईजी पुलिस एसीबी कोटा,सुनील कुमार विश्नोई को डीआईजी पुलिस, क्राइम जयपुर,मनीष अग्रवाल-II को डीआईजी पुलिस, एसओजी जयपुर,विकास शर्मा को एसपी भिवाड़ी, अलवर,भुवन भूषण यादव को एसपी उदयपुर,ममता गुप्ता को एसपी करौली,डॉ किरण कैंग सिद्धू को कमांडेंट 11वीं बटालियन, आरएसी दिल्ली,श्याम सिंह को एसपी झुंझुनूं,नारायण टोगस को एसपी, एसओजी, जयपुर,अनिल कुमार को एसपी, साइबर क्राइम राजस्थान, जयपुर,मोनिका सेन को एसपी जालोर,मृदुल कच्छावा को एसपी भरतपुर, विकास सांगवान को एसपी जैसलमेर, ज्येष्ठा मैत्रयी को एसपी सिरोही के पद पर ट्रांसफर किया गया है।
तीन आईपीएस अफसरों को एडिशनल चार्ज…
एडीजी पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग राजस्थान जयपुर संजीव कुमार नर्जरी को एडीजी पुलिस कार्मिक राजस्थान जयपुर का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है। आईजीपी, आरएसी जयपुर रुपिंदर सिंघ को आईजीपी सिक्योरिटी, जयपुर और आईजीपी ह्यूमन राइट्स पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर, किशन सहाय मीणा को आईजीपी ट्रेनिंग, राजस्थान जयपुर के पद का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।