Trending Now












बीकानेर, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा गठित दल ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिला प्रशासन के पास सूचना थी कि कमला कॉलोनी के जिस कोल्ड स्टोर पर 2 दिन पूर्व कार्यवाही की गई थी उसी गली में एक और कोल्ड स्टोर पर बड़ी तादाद में घटिया मावा रखा हुआ है तो जिला कलेक्टर ने तुरंत कार्यवाही दल का गठन किया जिसमें सीएमएचओ डॉ ओ पी चाहर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली के साथ नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा व पुलिस से सीआई अनिल कुमार व रमेश सर्वटा को दल में जोड़ा गया। रविवार प्रातः दल ने स्नो कोल्ड स्टोर पर दबिश देकर 22 टिन यानी कि लगभग 400 किलो सड़ा हुआ खराब मावा जप्त किया जिसे तत्काल नष्ट करवाने भेजा गया। इसमें से जांगू मावा भंडार व अशोक मावा भंडार के रखे पीपों से दो खाद्य नमूने लेकर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर भेजा गया है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग से महेंद्र जायसवाल व संजय शर्मा भी मौजूद रहे। सोमवार को भी इसी कोल्ड स्टोर पर कार्यवाही जारी रहेगी तथा स्टोर में पड़े शेष 800 किलो से ज्यादा मावे में से भी कुछ और खाद्य नमूने लिए जाएंगे। जिला कलेक्टर मेहता के अनुसार आमजन को सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके इसके लिए जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कार्यवाहियाँ की जाएंगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे खुली पड़ी या खराब दिख रही खाद्य सामग्रियों का क्रय न करें बल्कि प्रशासन को सूचित करें ताकि आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

Author