Trending Now












बीकानेर,राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की. ये कार्रवाई देर रात जालौर ,पाली ,बाड़मेर ,बीकानेर, जोधपुर शहर ,जोधपुर ग्रामीण, इन सभी जगहों पर रेड डाली गई. एक साथ जिलों में 13 स्थानों पर रेड डाली गई. इस कार्रवाई में विदेशों से आयातित महंगे और अच्छी क्वालिटी के कोयले की चोरी से जुड़ा मामला है.

पूरे मामले में कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई. जबकि 19 संदिग्ध को लिया गया हिरासत में लिया गया.

जानकारी के लिए बता दें कि ये कोयला गुजरात के गांधी धाम के कांडला पोर्ट पर उतरता है, फिर राजस्थान होते हुए पंजाब, जम्मू कश्मीर और दिल्ली समेत अन्य राज्यों तक जाता है. दरअसल अच्छी क्वालिटी होने के नाते इस कोयले का उपयोग बिजली बनाने से लेकर सीमेंट बनाने में काम में लिया जाता है.

राजस्थान ADG क्राइम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली की राजस्थान के कई जिलों में माफियाओं और बदमाशों ने कोयले के अवैध डिपो बना रखे हैं. ये बदमाश अच्छी क्वालिटी का कोयला निकाल कर उसमें घटिया क्वालिटी का कोयला भर कर सील कर देते हैं फिर कंटेनर को आगे भेज देते हैं.

पुलिस को जैसे ही इस बात की सूचना मिली पर पुलिस टीमों को एक्टिव कर तैनात कर दिया गया. कुछ दिनों तक पुलिस ने रैकी की. सूचना सही मिलने पर देर रात सीआईडी सीबी की इन बदमाशों पर शिकंजा कसा. जिसके बाद जालोर, बाड़मेर, जोधपुर कमिश्नरेट, जोधपुर ग्रामीण, बीकानेर और पाली जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 से अधिक लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.

पुलिस टीम की इस कार्रवाई में करीब 6 जेसीबी ,तीन LNT मशीन, 13 ट्रक और ट्रेलर्स, 5 लोडर्स ,दो ट्रैक्टर ,7 धर्म कांटे की मशीन, चार टैंकर ,दो स्कॉर्पियो कार ,दो मोटरसाइकिल ,दो कटर मशीन ,दो प्रिंटर्स ,करीब 1850 टन कोयला, 20 ड्रम डामर , एक कैश काउंट करने वाली मशीन ,नकली सीलें बरामद की गई.

Author