Trending Now




बीकानेर,एक पेड़ मां के नाम बच्चों ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया।अपने हाथों से अलग-अलग अंदाज से पेड़ -पौधे लगाते हुए खुशी से झुम उठे ये नज़ारा था राउमावि पूनरासर का.स्कूल के प्रधानाचार्य अनिता दोचानिया ने आज के हरियालो राजस्थान-एक पेड़ लगाओं मां के नाम कार्यक्रम पर स्कूल में 1100 पौधें उपलब्ध करवाएं। जिसमें 800 बच्चों व गांव के लोगों को वितरित किए गए तथा लगभग 250 पौधें बच्चों व स्टाफ के हाथों से स्कूल में लगाएं गये। इस अवसर पर श्रीमती अनीता दोचानिया ने बढ़ते प्रदुषण -तापमान का ज़िक्र करते हुए बच्चों को कहा की पर्यावरण को स्वच्छ व पृथ्वी को हरा-भरा बनानें के लिए हर व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम लगाना है उसको अपना मित्र समझ कर पालन-पोषण कर उसे बड़ा बनाने की प्रतिज्ञा लेनी है।इस अवसर पर स्कूल के शारीरिक शिक्षक डा.विनोद चौधरी (स्काउट मास्टर) ने बच्चों को विधिवत रूप से पौधे लगाने की विधि बताई साथ ही साथ पौधें में पानी डालना व उसकी सुरक्षा का उपाऐ भी बताया।इस दोरान स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों ने अपने-2 हाथों से पौधे लगाए तथा हरियालो राजस्थान का संदेश दिया।सभी ने पर्यावरण बचानें का संकल्प लिया व इस अवसर की सराहना की।

Author