
बीकानेर,कोटगेट से गोगागेट की ओर जाने वाली मैन रोड़ की लगभग दो माह से यह स्थिति हो रही है, बंद पड़ी है । पहले सीवर लाइन ठीक करने के उक्त सड़क नगर निगम द्वारा तोड़ी गई थी, अब पानी की लाइन बदलने के लिए यह सड़क इतने लम्बे समय से इस स्थिति में पड़ी है । इस कार्य को यदि ठेकेदार को ठेके पर दिया हुआ है, तो त्वरित गति से कार्य करवाकर लम्बे समय से बंद पड़ी सड़क को चालू किया जावे । इस बाबत जिला कलेक्टर महोदय, नगर निगम आयुक्त महोदय, महापौर, नगर निगम, बीकानेर ध्यान दें । यह मुख्य सड़क है, जो कोटगेट से गोगागेट घूम चक्कर की ओर जाती है । पुराना बाजार से गोगागेट की ओर भी यह सड़क जाती है । जनप्रतिनिधि, पार्षद आदि भी इस समस्या की ओर ध्यान दे । यहां के निवासियों में इस समस्या को लेकर भारी रोष है, जो कभी भी फूट सकता है व आंदोलन का रुप ले सकता है ।