बीकानेर,खाजूवाला में एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में महिला मोर्चा शहर जिला बीकानेर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
बीकानेर के खाजूवाला में एक दलित युवती के साथ पहले रेप और बाद में उसकी हत्या कर दी गई है जिसमें पुलिस प्रशासन के 2 कॉन्स्टेबल ही नामजद आरोपी है जब से राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनी है तब से महिलाओं के विरुद्ध दुष्कर्म ,हत्या ,छेड़छाड़, यौन शोषण जैसी घटनाएं प्रदेश की बदहाल स्थिति को व्यक्त करते हैं। राजस्थान महिला दुष्कर्म के अपराधों में देश में नंबर वन राज्य बन गया है राज्य की कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है इसी के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा शहर जिला बीकानेर ने प्रदेश अध्यक्ष अलका जी मूंदड़ा के आह्वान पर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बीकानेर की सुमन छाजेड़ ने समस्त महिला मोर्चा के साथ कलेक्टर परिसर पर हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाकर घोर विरोध एवं नाराजगी प्रकट की । एवं कलेक्टर को इसकी जल्द से जल्द जांच करवाने की और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने , पीड़िता के परिवार को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया । इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मधुरिमा सिंह, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भारतीअरोड़ा, सुनीता हटीला, अनु सुथार, राधा खत्री मधु शर्मा , भानु आनंद रेनू कच्छावा शर्मिला चौरसिया नीतू सिंह आदि महिला मोर्चा की बहनें उपस्थित रही।