Trending Now

बीकानेर,ग्रामीण हाट, जे.एन.वी. कॉलोनी, बीकानेर में महेश ट्रेड फेयर का भव्य एवं ऐतिहासिक शुभारंभ अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमान कन्हैयालाल झंवर (पूर्व संसदीय सचिव), मनोज चितलांगिया (उ.रा.प्रा.मा.म) प्रदेश अध्यक्ष, जुगल राठी (अध्यक्ष, बीकानेर व्यापार मण्डल) नारायण मूंधड़ा, शशि मोहन मूंधड़ा (कार्यक्रम मुख्य प्रायोजक), ललित झंवर (माहेश्वरी महासभा जिला अध्यक्ष), द्वारा किया गया, जबकि लोकार्पण जेठानन्द व्यास (विधायक, बीकानेर (पश्चिम), विश्राम मीणा (संभागीय आयुक्त), बाबुलाल मोहता (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उ.रा.प्रा.मा.म.) कर-कमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम को महिला सशक्तिकरण की भावना को समर्पित किया गया। अपने उद्बोधन में सिद्धी जौहरी (मिसेज इंडिया इंटरनेशनल एवं समाजसेविका जोधपुर प्रवासी ने कहा कि महिलाओं की आर्थिक भागीदारी और आत्मनिर्भरता ही सशक्त समाज की नींव है। उन्होंने ट्रेड फेयर जैसे आयोजनों को महिला उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों एवं स्टार्टअप्स के लिए एक मजबूत मंच बताया।
मेले में बड़ी संख्या में महिला उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स, हस्तशिल्प, घरेलू उद्योग, फूड एवं लाइफस्टाइल उत्पादों ने विशेष आकर्षण प्राप्त किया और महिलाओं की रचनात्मकता व उद्यमशीलता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में संगीत कार्यक्रम किंड ड्रीम (राजा किराडू) तथा फूड ज़ोन रहा, जहाँ पारंपरिक एवं आधुनिक व्यंजनों का लोगों ने उत्साहपूर्वक आनंद लिया। वहीं किड्स ज़ोन में बच्चों के लिए झूले, खेल एवं मनोरंजन गतिविधियाँ परिवारों को बड़ी संख्या में आकर्षित करती रहीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुत लोक-नृत्य, संगीत एवं रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया और मेले के वातावरण को जीवंत बना दिया। बड़ी संख्या में महिलाओं एवं युवतियों की भागीदारी ने आयोजन को विशेष पहचान दिलाई।
आयोजकों ने बताया कि महेश ट्रेड फेयर न केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, स्वरोज़गार को प्रोत्साहित करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस ट्रेड फेयर में 135 दुकान व स्टाल के माध्यम से महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद यथा हैंडिक्राफ्ट्स, गिफ्ट आईटम्स, ज्वैलरी आईटम, फूड प्रोडक्ट, रेडीमेंट गारमेन्ट्स, स्टेशनरी इत्यादि का विक्रय प्रोत्साहन एवं विपणन किया गया।
इस कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के गणमान्य व्यक्तियो व कार्यकर्ताओ द्वारा सभी अतिथियों, सहभागियों एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक लोगों से मेले में पधारने की अपील की गई।

Author