बीकानेर,रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर शिवबाड़ी मे श्रीराम पूजन व महायज्ञ का आयोजन किया गया! मंदिर के मुख्य पुजारी नरेश शाकद्वीपीय ने बताया कि महायज्ञ नौ घण्टे चला जिसमें 108 दम्प्तियों ने हिस्सा लिया! और इस महापर्व को प्रति वर्ष मनाया जायेगा!
महायज्ञ का गणेश शिवबाड़ी मंदिर के अधिष्ठता विमर्शानंदगिरी महाराज द्वारा किया गया! जिसमे आचार्य पंडित रवि प्रकाश शर्मा और पंडित श्रवण उपाध्याय ने विधि विधान से करवाया गया!
आयोजन मे पधारे श्रधालुओ ने महायज्ञ मे अहुतिया देकर अवगुण त्यागने का संकल्प लिया!कार्यक्रम मे बजरंग सिंह भाटी, सुरेंद्र सिंह, रामेश्वर जोशी, राजू कुमार, नरेंद्र शर्मा, चंद्र सिंह, एवं माताओं बहनो ने अपना सहयोग दिया!