Trending Now












बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा शुरू किए गए 20 दिवसीय सेवा व समर्पण कार्यों के तहत 20वें दिन हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने बताया कि 400 हेलमेट का वितरण कर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुकता दिखाई गई। उक्त हेलमेट म्यूजियम सर्किल सहित अनेक क्षेत्रों में बगैर हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को दिए गए तथा हेलमेट लगा कर बाइक चलाने की समझाइश की गई।
हेलमेट वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बीकानेर भाजपा प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि महावीर रांका द्वारा किए गए सेवा व समर्पण कार्यों की सराहना पूरे प्रदेश में हो रही है। सारस्वत ने कहा कि भाजपा के सच्चे सिपहसालार के रूप में रांका ने हेलमेट वितरण, कन्या पूजन तथा मास्क वितरण सहित जो भी कार्य किए हैं वो ऐतिहासिक हैं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह ने कहा महावीर रांका द्वारा 20 दिवसीय किए गए सेवा व समर्पण कार्य तथा इससे पूर्व कोरोना काल में भी किए गए कार्य अनुकरणीय रहे।
पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्र को समर्पित है। रांका ने सेवा कार्य करके भाजपा के मिशन को आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया, किसान मोर्चा महामंत्री हनुमान सिंह चावड़ा, जिला मंत्री कौशल शर्मा, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग मंचासीन रहे। भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि राजेन्द्र शर्मा, भगवतीप्रसाद गौड़, मधुसूदन शर्मा, शंकर सिंह राजपुरोहित, मोहम्मद ताहिर, शंभू गहलोत, पंकज गहलोत, जितेंद्र सिंह भाटी, टेकचन्द यादव, गौरीशंकर देवड़ा, लेाकेश छाबड़ा, महेश कल्ला, शिवरत्न सैन, नरेन्द्र भादाणी, नरेन्द्र सिंह, जय उपाध्याय एवं प्रणव भोजक आदि उपस्थित रहे। संचालन ओम राजपुरोहित ने किया।

20 दिनों के सेवा व समर्पण कार्य
200 मंदिरों में प्रसाद वितरण से शुभारम्भ करने के बाद नाल गौसेवा में चारा, मास्क वितरण, पीबीएम में 500 पैकेट भोजन,  गांधी पार्क में सफाई अभियान, श्वानों को भोजन, 400 पौधों का वितरण, अपना घर वृद्धाश्रम में अल्पाहार, महावीर पार्क में पौधरोपण, नमो टी स्टाल व रीट परीक्षार्थियों को ऑटो की नि:शुल्क व्यवस्था, गोचर में खेळियों में पानी डलवाना, पीबीएम में फल वितरण, कच्ची बस्तियों में बच्चों को पाठ्य सामग्री, पीबीएम में 21 पंखे व फल वितरण, ई-मित्र सेवाएं नि:शुल्क, 11 बोरी पक्षियों को चुग्गा, 61 किग्रा घी से अभिषेक, 200 जरुरतमंदों को चप्पल, 151 कन्याओं को भोजन करवाया गया तथा बीसवें दिवस 400 हेलमेट वितरित किए गए।

Author