Trending Now

बीकानेर,कार्यक्रम का शुभारंभ श्रेया गुलगुलिया और हेमलता पारख के मंगलाचरण के साथ शुरू हुआ जैन महासभा बीकानेर के अध्यक्ष जैन लूणकरण जी छाजेड़, तेरापंथी सभा गंगाशहर के अध्यक्ष अमरचंद जी सोनी, मंत्री रतनजी छलाणी और सज्जन निवास प्रभारी पवन जी छाजेड़ का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
पूर्व अध्यक्ष वीर टोडरमल जी चोपड़ा ने गंगाशहर महावीर इंटरनेशनल कि गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया और बताया कि हमारे 4 सदस्य केंद्र में अपनी सेवाएं बराबर दे रहे हैं। जिसमें बीकानेर जॉन सेक्रेटरी वीर एडवोकेट कन्हैयालाल जी बोथरा,  वीर रिधकरण जी सेठिया जो csr व बाहिया संसाधन, वीर चंद्र कुमार जी राखेचा शिक्षा विभाग, वीर निर्मल जी बरड़िया पर्यावरण विभाग प्रभारी सभी अपने प्रभार कि यह सेवाएं निरंतर केंद्र में दे रहे है।
 जैन महासभा बीकानेर के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने अपना वक्तव्य प्रदान किया और सभी कार्यकर्ताओं को मोटिवेट किया।
उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में हमारे गंगाशहर के सुमधुर गायिका सुश्री कोमल पुगलिया और प्रिया पारख ने अपनी प्रस्तुति दी और पूरे समा को अपनी मधुर वाणी से बांध के रखा।
 श्रीमती पुष्पा देवी बाफना और मंजू देवी चोपड़ा के द्वारा कोमल पुगलिया और प्रिया पारख का सम्मान किया गया।
 अध्यक्ष वीर प्रकाश जी सेठिया द्वारा पधारे हुए सभी महानुभावों का आभार ज्ञापन किया गया।
 मंच का कुशल संचालन मंत्री वीर भरत गोलछा के द्वारा किया गया।

Author