
बीकानेर,महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र की ओर से कराये जाने वाले सेवा कार्यों की श्रृंखला में रविवार को कानासर के निकट स्थित अग्रसेन जीव जंतु कल्याण एवं सेवा समिति गौशाला में चारा वितरण किया गया केंद्र की ओर से वीर जयनारायण गोयल के सहयोग से गायों को 11 क्विंटल हरे चारे का वितरण किया गया केंद्र के सदस्यों ने गौशाला की व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया इस अवसर पर केंद्र अध्यक्ष वीर नरेंद्र सुराणा ,जयनारायण गोयल ,डॉक्टर जे. एस.मेहता ,संतोष बांठिया ,संतोष जैन ,गौशाला संचालक गोपी किशन ,जिंदल और गौशाला के कार्यकर्ता मौजूद थे