Trending Now




बीकानेर,आज अचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के विशिष्ट सहयोग से *ही. सौ. रामपुरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय* में *महावीर इंटरनेशनल गंगाणा वीरा केंद्र* के द्वारा *निशुल्क चिकित्सा शिविर* का आयोजन किया गया। वीरा रक्षा बोथरा अध्यक्ष ने बताया कि इस जांच शिविर में *सुगनी देवी जैसराज बैद एंड रिसर्च सेंटर* के डॉक्टरों अपनी सेवाएं दी। शाला की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा जैन की उपस्थिति में कक्षा नौ से 12 के विद्यार्थियों के बीच अपने संबोधन में *दंत चिकित्सक डॉक्टर *विशाल मल्लिक* ने दांतो को कैसे स्वस्थ रखा जाए इसकी बहुत ही बारीकी से सभी को बताया, ( *एम. एस. गाईनी) डॉक्टर कुलसुम मसुम सिद्दीकी* ने “हेल्थ इज वेल्थ” टॉपिक पर बच्चों को बहुत सरल शब्दों में समझाया तो वहीं *डॉ हिमांशु गुप्ता* ने बच्चों को जीवन में स्वस्थ रहने के साथ साथ सफलता हासिल करने के छोटे-छोटे गुर बताएं। इसी दौरान श्रीमती श्रिया गुलगुलिया एवं रक्षा बोथरा ने बच्चे अपनी ब्रेन की स्मरण शक्ति को कैसे बढ़ा सकते हैं महाप्राण ध्वनि का उपयोग करा कर प्रतिदिन 9 बार करने की सलाह दी। *वीरा सरिता नाहटा* सचिव गंगाणा केंद्र ने सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात इस शिविर के अंतर्गत डॉक्टरों के द्वारा शाला के बच्चों के ब्लड ग्रुप की जांचें, दांतो की टेस्टिंग, जनरल जांचें , हाइट वजन आदि किया गया।
      इस अवसर पर गंगाना वीरा केंद्र की सह मंत्री श्रिया गुलगुलिया, उपाध्यक्ष वीरा सुमन जी छाजेड़, वीरा शर्मिला चोरड़िया, वीरा राजश्री कच्छवाह एवं श्रीमती चंद्रकला जी भूरा की विशेष उपस्थिति रही।

Author