बीकानेर,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती और विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर रविवार को जिले के समस्त स्कूलों और कॉलेजों में प्रातः 9 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम होंगे। जिला स्तरीय समारोह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस कार्यक्रम में लगभग पांच हजार स्कूली विद्यार्थियों की भागीदारी रहेगी। शनिवार को स्कूलों में इसका पूर्वाभ्यास किया गया।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सर्वधर्म प्रार्थना सभा के दौरान ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीड पराई जाणे रे, दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल और धर्म वो ही एक सच्चा जगत को प्यार देवें हम’ गीतों का सामूहिक गायन होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। उन्होंने शनिवार को इसकी तैयारियों की समीक्षा की और बताया कि सर्वधम प्रार्थना सभा के जिला स्तरीय समारोह की नॉडल अधिकारी जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. होंगी। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों के परिवहन, प्रवेश-निकास, बैठक, क्रम के अनुसार गीतों के गायन सहित कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि सभी स्कूल प्रभारियों को सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित करते हुए इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि शनिवार को सभी स्कूलों में पूर्वाभ्यास किया गया। कार्यक्रम में एनएसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की भागीदारी रहेगी।