Trending Now












बीकानेर,जस्सोलाई तलाई व्यास पार्क के पास स्थित 310 साल प्राचीन जनेष्वर नाथ महादेव मंदिर में महाषिवरात्रि (भगवान षिवजी-पार्वती जी के विवाहोत्सव) पर मेहंदी व छींकी का उत्सव धूम-धाम से मनाया गया।
दिनांक 17 फरवरी शुक्रवार को सुबह से माँ पार्वती जी के मेेहंदी का उत्सव आयोजित हुआ। निज मंदिर में माँ पार्वती जी के मेहंदी का श्रृंगार किया गया साथ ही आने वाले भक्तगणो को मेहंदी वितरित कि गई व प्रांगण में महिलाओं ने एक-दूसरे के हाथो में मेहंदी लगाने का कार्यक्रम दिन भर चलता रहा।
रात को 7ः30 बजे माँ पार्वती जी की छींकी नर्बदेष्वर नाथ प्रांगण से श्याम सुंदर मंदिर, वल्ल्भा कुंआ, जस्सोलाई तलाई होते हुए जनेष्वर नाथ मंदिर में प्रवेष की।
रात को 8ः15 बजे जनेष्वर नाथ जी की छींकी निज मंदिर से होते हुए श्याम सुंदर मंदिर, वल्ल्भा कुंआ, जस्सोलाई तलाई होते हुए धूम-धाम के साथ जनेष्वर नाथ मंदिर में प्रवेष की।

Author