बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान गोगा गेट बाहर स्थित ऋग्वेदी ब्राह्मण गायत्री मन्दिर में आयोजित वेद ज्ञान सप्ताह के छठे दिन डॉ गोपाल भादाणी ने वेदाङ्ग ज्योतिष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ज्योतिष की महतता बताई। डॉ भादाणी ने कहा कि जैसे मानव जीवन में नेत्रो का महत्व है वैसे ही वेदाध्ययन में ज्योतिष का महत्व है।पँ.श्री सूर्यनारायण ओझा ने उपनिषद पर व्याख्यान देते हुए उच्चारण,गुण,दोषो का वर्णन किया साथ ही सामवेद पर विशद व्याख्यान किया।
कार्यक्रम में सुरेश श्री माली ,गोपीकिशन स्वामी,शिवशंकर ओझा,विनोद शर्मा, नारायण शर्मा,सुरेंद्र शर्मा,ओमप्रकाश गहलोत आदि अनेक लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के सहयोग शास्त्री पँ गायत्री प्रसाद शर्मा ने बताया कि 7दिवसीय वेदज्ञान सप्ताह का समापन कल दिनांक31दिसंबर को सांय3बजे समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रतियोगिता में विजय रहे वेदपाठियों व वेदवेताओ का सम्मान किया जाएगा।प्रतिदिन सुबह वैदिक प्रभातफेरी का आयोजन प्रातः किया जाता है।