बीकानेर,महाराव शेखाजी,महाराजा गंगा सिंह एवम राव बणीर की जयंती पर महाराव शेखाजी संस्थान द्वारा जयंती समारोह का आयोजन शनिवार सुबह ग्यारह बजे वेटेरिनरी ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष सेवा निवृत आरएएस भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के प्रतिष्ठित लोगों को बुलाया गया है जिनके सानिध्य में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने वाले दो दर्जन लोगों को महाराव शेखाजी सम्मान से नवाजा जाएगा।उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों,खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों,समाज सेवा सहित सैना और शौर्य के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।संस्थान के सचिव महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि संस्थान द्वारा समाज के योग्य व्यक्तियों को महाराव शेखाजी सम्मान,प्रतीक चिन्ह एवम प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।उन्होंने बताया कि शौर्य एवम सैनिक कल्याण के क्षेत्र में 1965 के भारत पाक युद्ध के वीर चक्र विजेता लांस नायक भंवर सिंह शेखावत,सेना मेडल विजेता कर्नल हेम सिंह शेखावत तथा समाज सेवा के क्षेत्र में डॉक्टर सरोज कंवर लाडुंदा को सम्मानित किया जाएगा।इसके अलावा नेशनल फुटबाल टीम विजेता कोच विक्रम सिंह राजवी,टीम कप्तान संजू कंवर राजवी,जिले की प्रथम महिला फुटबाल नेशनल चैंपियन निशा कंवर शेखावत सहित समूची विजेता फुटबाल टीम को भी महाराव शेखा जी सम्मान दिया जायेगा,इसी प्रकार क्वान कि ड़ो में नेशनल चैंपियन पूजा परिहार को भी सम्मानित किया जाएगा। आरएएस परीक्षा में चयनित दीपशिखा कालवी तथा राज्य पुलिस सेवा में चयनित सेजल शेखावत,भानु प्रताप सिंह राठौड़,देवेंद्र सिंह भाटी,शिशुपाल सिंह सोढ़ा,अर्जुन सिंह राठौड़ के अलावा बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालो में खुशबू कंवर, लाड कंवर,जयंतिका सिंह,अभय प्रताप सिंह,सुमन कंवर,प्रियंका कंवर,पंकज कंवर तथा पायल कंवर को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम में एमआरएस ग्रुप के चेयरमैन मेघराज सिंह शेखावत मुख्य अतिथि,सेवा निवृत आई जी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ एवम क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष कर्ण प्रताप सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि होंगे तथा क्षत्रिय सभा के पूर्व अध्यक्ष हनुमान सिंह शेखावत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।