Trending Now




बीकानेर। कल्पसूत्र परमात्मा की वाणी है और जितनी श्रद्धा हम परमात्मा पर रखते हैं उतना ही आदर हमें उनकी वाणी पर करना चाहिए। उक्त प्रवचन साध्वी सौम्यदर्शना ने पर्यूषण पर्व के चतुर्थ दिवस शनिवार को रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में व्यक्त किए। साध्वी सौम्यदर्शना ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें कल्पसूत्र सुनने का अवसर मिला है तथा 21 बार कल्पसूत्र के श्रवण से मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। व्याख्यानमाला के दौरान चातुर्मासिक आयोजन के मुख्य लाभार्थी सुरेन्द्र जैन बद्धाणी का पद्म प्रभु ट्रस्ट संरक्षक शांतिलाल सेठिया, अध्यक्ष लीलम सिपानी, श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के मंत्री विजय कुमार कोचर व अजय बैद द्वारा किया गया। अठई तप करने वाले तपस्वी रौनिक कोचर पुत्र विक्रम कोचर का बहुमान संघ द्वारा किया गया। गौरतलब है कि कल्पसूत्र वोहराने के लाभार्थी भंवरी देवी माणकचंद राजकुमार कोचर (गंगानगर वाले) बने। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ के अध्यक्ष रिखबचंद सिरोहिया ने बताया कि 28 अगस्त रविवार को कोचरों के चौक पंच मंदिर में महापूजा का आयोजन होगा जिसमें ज्ञानवद्र्धक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कोचर फ्रेंड्स क्लब के स्थापना दिवस पर पारणे का लाभ लिया गया। श्रीफल की प्रभावना गुलाबचंद चंद्र कुमार कोचर व हेमराज मोहनलाल द्वारा की गई। आज की संघ पूजा के लाभार्थी लाभचंद फतेहचंद कोचर परिवार बने।

Author