Trending Now







बीकानेर,हर साल की तरह इस बार भी मलमास में  खूंखार भैरवनाथ मंदिर प्रांगण में पौषबड़ा महाप्रसाद का आयोजन श्री भैरव भक्त मंडल द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में पंडित गोपाल छंगानी द्वारा विशेष पूजा पाठ आरती का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण को विशेष रूप से सजाया गया श्रृंगार के बाद आरती कर पौषबड़ा गोंदपाक और रबड़ी घेवर का विशेष भोग लगाया गया। बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु गण उपस्थित रहे सर्व समाज के कल्याण और खुशी के लिए प्रार्थना दुआ की गई।

Author