Trending Now




बीकानेर,राजस्थान के बीकानेर शहरी परकोटे के पुष्करणा ब्राह्मण गोविंद पुरोहित आज पंच दशनाम जूना अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा के भवानी नंद गिरी जी के शिष्य और महंत गोविंदा नंद गिरी जी जिन्होंने बाल्य अ एक्सवस्था में संन्यास लिया और बीकानेर की पावन भूमि को पवित्र किया जो की बीकानेर इतिहास में पहले ऐसे सन्यासी है जिन्होने बाल्य अवस्था में सन्यास लिया है..और उसी के साथ 2021 का महाकुंभ और प्रयाग राज का माग मेला भी किया और सन्यास अपना जूनागढ़ (गिरनार) गुजरात में लिया जो की हमारे सनातन धर्म में सबसे बड़ी गुरु गद्दी है जहा भगवान दत्तात्रय ने अपना स्थान बनाया और जो सबके गुरु थे और आज गुरु परंपरा वही से आई है..
“जय गिरनारी भरोसा भारी,,,,,, महंत गोविंदा गिरी जी महाराज

Author