
बीकानेर,बीकानेर के पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच द्वारा भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महा अभियान के अंतर्गत महाकुंभ प्रयागराज में सनातन भक्तों को सनातन सेवा शिविर के रूप में दी जा रही सेवाए लगातार जारी हे जिसका बड़ी संख्या में सनातन स्त्री पुरुष लाभ उठा कर महाकुंभ प्रयागराज की अपनी यात्रा को सुखद व दिव्य बना रहे हे
महाकुंभ प्रयागराज में जारी सनातन सेवा शिविर में 42 वे पूजन अनुष्ठान के साधक बीकानेर के पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच (अध्यक्ष श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा ) इंद्र पीठ के जगद गुरु स्वामी श्री गोपेश्वर चैतन्य महाराज महामंडलेश्वर स्वामी श्री संतोषी बाबा महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिकांत महाराज महामंडलेश्वर स्वामी श्री ईश्वर दास जी महाराज महामंडलेश्वर स्वामी श्री मनीषरा नंद जी महाराज महामंडलेश्वर स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज साध्वी श्री विमला की उपस्थिति में सनातन सेवा में समर्पित साध्वी श्री अणिमा का महामंडलेश्वर के रूप में अभिषेक हुवा काशी के इग्यारह वेदपाठी पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार से पच द्रव्य से अभिषेक कराके पुष्पों से अभिषेक कराया अभिषेक करके सनातन सार्वभौम धर्म महासभा के अध्यक्ष जगतगुरु के करकमलों से महामंडलेश्वर अभिषेक विभूषण पत्र भेंट कर महांडलेश्वर साध्वी श्री अणिमा श्री के रूप में प्रतिष्ठा दी गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में दंडी स्वामी संत समाज सहित ओंकार नाथ मिश्र आशुतोष शर्मा दिनेश शर्मा संपत दाधीच किरण शर्मा गिरिराज शर्मा प राजाराम शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुषों उपस्थित रहे
संतों का भंडारा हुवा
सनातन सेवा शिविर लगातार 27 फ़रवरी तक जारी रहेगा जिसमे आवास भोजन चाय नाश्ता सत्संग यज्ञ कथा पूजन संत भंडारा आदि की सेवाए रहेगी