Trending Now












बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट ‘आह्वान’ का आगाज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया के मुख्य आथित्य में हुआ । बतौर मुख्य अतिथि अमित बुडानिया ने छात्र-छात्राओं के विकास व अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलकूद की आवश्यकताओं पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बढ़े और हमारे युवा, हमारे खिलाड़ी हर प्रकार के करियर के लिए फिट रहें l उन्होंने कहा कि खेल भय और असफलता से लड़ना सिखाता है l कार्यक्रम संयोजक डॉ श्रद्धा परमार ने बताया कि आह्वान में क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबाल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलीट सहित कुल 18 से अधिक खेलों की प्रतियोगिता हो रही है जिसमें 600 इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन व प्रबंधन क्षेत्र के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं । ईसीबी प्राचार्य डॉ मनोज कुड़ी ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें खेल भावना से बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

*पहले दिन ये रहे विजेता और किया अगले राउंड के लिए क्वालीफाई :*
रजिस्ट्रार राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की उद्घाटन के दौरान क्रिकेट में रजिस्ट्रार इलेवन ने सीसीए इलेवन को 90 रनों से हराया l पहले दिन पुरुष क्रिकेट में सिविल विभाग और इलेक्ट्रिकल विभाग ने जीत दर्ज कर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया l फुटबाल में सिविल और कंप्यूटर विभाग ने जीत दर्ज की l
वॉलीबॉल में कंप्यूटर विभाग और मैकेनिकल विभाग, महिला खो-खो में कंप्यूटर विभाग, पुरुष खो-खो में मैकेनिकल और आईटी विभाग, बास्केटबॉल में कंप्यूटर विभाग, केरम में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस विभाग, शतरंज में कंप्यूटर और इलेक्ट्रिकल विभाग के विद्यार्थियों ने जीत दर्ज कर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया l संकाय सदस्यों के वॉलीबॉल मैच में सीसीए इलेवन ने प्राचार्य इलेवन को हराया l

*ये रहे मौजूद*
बतौर मुख्य अतिथि बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया, पैरा ओलंपियन, श्याम सुन्दर स्वामी, कोच अनिल जोशी, एजुरेका के एच. के. वर्मा सहित ईसीबी के सभी शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारियों सहित 600 विद्यार्थी उपस्थित रहे l

Author