बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स इवेंट ‘आह्वान’ का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ । प्राचार्य डॉ. मनोज कुड़ी ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा व सकारात्मकता का विकास होता है । उन्होंने कहा कि खेलों में रुचि, हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करने और शरीर और मस्तिष्क को तनाव रहित बनाने में मदद करती है ।
*कंप्यूटर साइंस विभाग ने जीती इंस्टिट्यूट स्पोर्ट्स ट्राफी:*
कार्यक्रम संयोजक डॉ. श्रद्धा परमार ने बताया कि ईसीबी के कंप्यूटर साइंस विभाग के खिलाडियों ने विभिन्न खेलों में 21 स्वर्ण पदक जीत इंस्टिट्यूट स्पोर्ट्स ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया । वहीँ सिविल विभाग ने दुसरे सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीते । तीन दिवसीय आह्वान में कुल 400 से अधिक स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक वितरित किये गए । 18 से अधिक खेलों के इस आयोजन में ईसीबी के कुल प्रतिभागी 600 से अधिक रहे । सबसे अधिक गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा ज़माने वाले खिलाडियों में योगिता जांगिड, पूजा विश्नोई, व कपिल रहे ।
100 व 200 मीटर दौड़, भाला फेंक, शॉटपुट में पूजा विश्नोई ने स्वर्ण पदक हासिल किया l बेडमिन्टन में योगिता जांगिड ने, पुरुष 100 मीटर दौड़ में संदीप ने, पुरुष 200 मीटर दौड़ में शक्ति ने, 400 व 800 मीटर दौड़ में ओम प्रकाश ने और शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में कपिल ने स्वर्ण पदक हासिल किये l
कबड्डी में स्वर्ण पदक बीबीए-इलेक्ट्रिकल विभाग की संयुक्त टीम ने, बास्केटबॉल में इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने, क्रिकेट में गोल्ड मैडल सिविल विभाग ने और टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक कंप्यूटर साइंस विभाग ने हासिल किया l
*स्टाफ प्रतियोगिता के परिणाम*
रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि ने बताया कि क्रिकेट और वालीबाल में रजिस्ट्रार इलेवन ने सीसीए इलेवन को एकतरफा मुकाबलों में शिकस्त दे कर स्वर्ण पदक, पुरुष बैडमिंटन डबल में डॉ. नवीन शर्मा और डॉ. विनीत राणा ने, टेबल टेनिस में डॉ. अवधेश व्यास ने स्वर्ण पदक पदक हासिल किये l वहीँ फुटबॉल में रजिस्ट्रार इलेवन ने सीसीए इलेवन को पेनल्टी शूटआउट में जोरदार मात दी । पुरुष बैडमिंटन डबल में सिल्वर मैडल डॉ. देवेन्द्र गहलोत और राकेश पूनिया, वहीँ टेबल टेनिस में सिल्वर नटवर ने हासिल किया l
कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. श्रद्धा परमार, व धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह शेखवात ने किया ।
*जीवटता से कार्य करने पर स्टाफ सम्मानित*
प्राचार्य डॉ. मनोज कुड़ी ने जीवटता से कार्य करने और कार्यक्रम का सञ्चालन सफलता पूर्वंक करवाने में सहयोग करने पर मनोज चौधरी, हंसराज भामू, भगवान सिंह इत्यादि को सम्मानित किया l