Trending Now












बीकानेर,गुर्जरों में 80 साल की पुरानी परंपरा को निभाते हुए मगन बिस्सा के परिवार ने बारहमासी गणगौर का पूजन करते हुए खोल भरा लगभग 80 साल पूर्व पन्नालाल बिस्सा के परिवार ने इस परंपरा को शुरू किया था उस समय गढ़ से निकलने वाली प्रत्येक गणगौर व अन्य सभी जगह से आने वाली लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा गणगौरों का खोल भराई की जा थी थी उस परंपरा को आज भी निभाते हुए श्याम लाल बिस्सा शिवरतन बिस्सा डॉ सुषमा बिस्सा रोहिताश्व ओजस्वी बिस्सा रमेश प्रेम रतन बिस्सा रवि आदि ने सभी गणगौर के साथ आने वाले मेहमानों का शरबत पिलाकर स्वागत किया ढोल ताशों के साथ महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए समारोह का समां बांध दिया इस अवसर पर प्रत्येक गणगौर की पूजा करते हुए मिठाई बताशों व फल के साथ रुपयों से वह भरी गई विमला देवी, उषा, अनामिका ,मंजू शोभा ,जमुना, सुरभि गुड़िया सरिता,आदि परिवार की महिलाओं ने इस अवसर पर सहयोग प्रदान किया

Author