Trending Now












बीकानेर के इंजीनियर ओजस्वी मगन बिस्सा ने वोकल फॉर लोकल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया को मानते हुए 3D प्रिंटर बीकानेर में ही बनाने का कार्य शुरू किया । कोविड-19 में पिछले 2 साल से अपने ही द्वारा बनाए हुए पुर्जों से 3D प्रिंटर बनाते हुए नवाचार किया । इंजीनियर ओजस्वी बिस्सा ने केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर आगमन पर 3D प्रिंटर की बारीकियां बताते हुए अपने ही 3D प्रिंटर से बनाए हुए एक छोटा एरोप्लेन का मोमेंटो उन्हें भेंट किया और बताया कि अगर हम इन्हें यही बनाते हैं तो हमें चाइना से इंपोर्ट करने की जरूरत नहीं होगी । मंत्री ने भविष्य में इस की अपार संभावनाएं बताते हुए उसकी हौंसला अफजाई कि व आगे के लिए उसे शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर डॉ सुषमा बिस्सा, विशाल, आशुतोष शर्मा व करण भी उपस्थित थे । इंजीनियर ओजस्वी पहले भी कोरोना में रोबोट व इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे अनेक माडल बना चुके हैं ।

Author