Trending Now












बीकानेर,श्रीगंगानगर, तीन ई छोटी के मदनचंद बोरड़ एनक्लेव के लोगों के लिए नवरात्रा खुशियां लेकर आया। वहां बाबा रामदेव मन्दिर में रखे गए समारोह में उन्हें भूमि के मालिकाना हक के कागजात सौपे गए। विधायक जयदीप बिहाणी ने इस अवसर पर कहा कि सेठ और अमीर में फर्क होता है, जो श्रेष्ठ है, दानवीर है, वही सेठ है। उन्होंने अमरचंद बोरड़ परिवार की प्रशंसा करते हुए इनको सच्चा सेठ बताया। वक्ताओं ने दानवीर परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने अनुकरणीय पहल की है।

नगर परिषद की सभापति गगनदीप कौर, आरएसएस के जिला संघ चालक अमरचंद बोरड़, विभाग प्रचारक रघुवीर जी, प्रो. कैलाश भसीन, बांकेबिहारी, पार्षद अमित चलाना, संजय बिश्नोई, रामगोपाल यादव, पूर्व पार्षद हरविन्द्र पाण्डे, पवन माटा, कपिल असीजा, एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत, विक्रम सिंह राठौड़, पंडित लक्ष्मीनारायण शास्त्री, मनीष गर्ग, राजन भारतीय, सुशील बोरड़, विनय बोरड़, वर्धमान बोरड़, अरिहन्त बोरड़, सरिता बोरड़, माधुरी बोरड़, राजकुमार जैन सहित काफी संख्या में लोग समारोह में मौजूद थे। रेवन्ती देवी, लक्ष्मी देवी, जगदीश योगी, मोहनलाल, जसवीर सिंह, वेदप्रकाश, विजय कुमार सहित कुल 21 जनों को भूमि के मालिकाना हक के कागजात समारोह में सौंपे गए।

Author