बीकानेर,डॉ.भीमराव अंबेडकर फॉउंडेशन(अम्बेडकर पीठ) राजस्थान सरकार के महानिदेशक व रिटायर्ड IPS अधिकारी मदन गोपाल मेघवाल लगातार खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।
कल खाजूवाला में कांग्रेसजनों से मुलाकात में मदन गोपाल मेघवाल ने कहॉ की, राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में आमजन को राहत देने के लिए मंहगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है,जिससे आमजन को राहत मिल सके, साथ ही कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहॉ की राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक प्रसार प्रचार करके हर जरूरतमंद लोगों तक पहूंचायें ।
महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल बताया की राजस्थान सरकार ने पूरे राजस्थान में सड़कों का जाल बिछा दिया, महात्मा गांधी अग्रेंजी माध्यम विद्यालय खोले , नवीन महाविद्यालयों के साथ साथ, विद्यालय को क्रमोन्नत किया ओर लगातार पेयजल व बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयासरत है।
इस दौरान खाजूवाला कांंग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र कस्वां, वरिष्ठ कांंग्रेस रामकिशन कस्वां, रिटायर्ड थानेदार किशनलाल चौहान, शब्बूद्दीन,बक्के खां दंतौर,मूशे खां दंतौर,पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघूवीर सिंह ताखर, लीलाधर,राकेश अरोड़ा,भूषण जिंदल,याकूब नागौरी,नत्थू खां,मोहनलाल बामनिया,यूथ कांग्रेस जिला महासचिव एड.भीखाराम मेघवाल, चुन्नीलाल देवड़ा,सौनू ईणखिया सहित आदि कांंग्रेस जन उपस्थित रहे।
गौरतलब रहे की मदन गोपाल मेघवाल ने लोकसभा क्षेत्र बीकानेर से कांंग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा व अभी खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र से कांंग्रेस से मजबूत दावेदारी जता रहे हैं।