Trending Now












बीकानेर,मांड गायन कार्यशाला बीकानेर के हंसा गेस्ट हाउस में 13 अगस्त से प्रारम्भ हो रही हैं। कार्यशाला का उद्घाटन प्रातः 11 बजे होगा। यह कार्यशाला केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी एवं सुर संगम संस्थान के तत्वावधान में श्री तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से की जा रही है। कार्यशाला का मुख्य उद्धेश्य हमारी मांड गायकी से नई पीढ़ी को परिचित कराना, प्रशिक्षण देना एवं प्रोत्साहन देना है।

कार्यशाला में मुंबई के प्रसिद्ध संगीत गुरु पं. भवदीप जयपुरवाले मांड गायकी एवं प्रदर्शन कला का प्रशिक्षण देंगे। कार्यशाला में बिहार, यू.पी., एम.पी., छत्तीसगढ़, हरियाणा के 21 कलाकार एवं 17 स्थानीय कलाकार भाग ले रहे हैं।

श्री हंसराज डागा ने बताया कि
प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 9:30 बजे से 12:30 बजे एवं 3:30 बजे से 6:30 बजे तक दो सत्रों में दिया जायेगा। बाहर से आने वाले सभी कलाकारों की आवास एवं भोजन की व्यवस्था हंसा गेस्ट हाउस, गंगाशहर में की गई है।

_”संगीत प्रेमियों के लिए विशेष कार्यक्रम”_

16 अगस्त को रात्रि 8 बजे से पं. भवदीप जयपुरवाले का मांड गायन होगा । *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री माननीय श्री अर्जुन राम मेघवाल होंगे।*
दिनांक 17 अगस्त को 6 बजे से 8 बजे तक कार्यशाला का समापन समारोह होगा जिसमें विशेष दक्षता प्राप्त प्रतिभागी गायन प्रस्तुत करेंगे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी. एम. लालानी होंगे। इन दोनों कार्यक्रमों में सभी संगीत प्रेमी लाभ उठा सकते है। पूरी कार्यशाला का लाइव टेलीकास्ट संगीत नाटक अकादमी फेसबुक व यू टूब द्वारा किया जायेगा।

Author