बीकानेर, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में जवाहर कला केंद्र (जेकेके) द्वारा बुधवार को जस्सूसर गेट के अंदर स्थित आशापुरा मंदिर में मांड गायन प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत हुई। मांड गायन प्रशिक्षक संतोष जोशी ने बताया कि यह कार्यशाला 16 जून तक प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में 8 से 25 वर्ष आयु वर्ग के करीब 25 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यशाला की शुरूआत में क्यूरेटर अब्दुल लतीफ उस्ता द्वारा प्रशिक्षकों संतोष जोशी एवं भानु प्रताप जोशी का जेकेके का पोर्टफोलियो भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उस्ता ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के उदेश्यों और महत्व के बारे में बताया। कार्यशाला के पहले दिन बच्चों का मांड गायन की कला से परिचय करवाने के साथ संगीत के व्याकरण के बारे में समझाया गया।