बीकानेर,गणगौर महोत्सव के चलते माँ करणी इंद्र बाईसा मंडल द्वारा बुधवार को गंगाशहर चौपड़ाबाड़ी में माँ गवरजा का बासा दिया गया। आयोजन से जुड़ी जागृति भोजक ने बताया कि गवर, इसर व भायोजी को मिठाई का भोग लगाया गया तथा बालिकाओं व महिलाओं द्वारा नृत्य व गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर गुड्डू राठौड़, कविता चौहान, कीर्ति सैन, गुडिय़ा चौहान, दमयंती जाजड़ा, सरला जोशी, ललिता चौहान, स्वाति पंचारिया, सरिता चौहान, दिव्यांशी, सुनीता भोजक व पप्पू देवी शामिल रहीं।