Trending Now




बीकानेर, मां चामुंडा भैरवनाथ नाट्य कला संस्थान द्वारा आचार्यों के चौक स्थित रघुनाथ मंदिर में संस्थान अध्यक्ष पुरुषोत्तम आचार्य (पेंटर कालेश) की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।
अमर सिंह राठौड़ रम्मत के उस्ताद प. दीनदयाल आचार्य ने कहा कि पेंटर कालेश ने लोक कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ताउम्र कार्य किया। उन्होंने अपनी अभिनय कला से लखनऊ के नवाब के पात्र को जीवंत कर दिया। धरणीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकुमार आचार्य ने कहा कि कालेेश, कला के हर क्षेत्र में सिद्धहस्त थे। महानंद पर्यावरण विकास समिति के सत्यनारायण व्यास ने कहा कि कालेश ने लगभग पचास साल रम्मत में सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने युवा कलाकारों को आगे बढ़ने के अवसर दिए। इस दौरान बद्री दास जोशी, मूलचंद आचार्य, चंद्र शेखर आचार्य, नवनीत नारायण व्यास, अनिरुद्ध आचार्य, विजय आचार्य, राज आचार्य, कन्हैयालाल, किशन पुरोहित, प्रियांशु आचार्य, श्यामलाल आचार्य, अनिल पुरोहित आदि मौजूद रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखते हुए पेंटर कालेश को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Author