Trending Now




बीकानेर.खान एवं भू विज्ञान विभाग ने बीकानेर जिले में निकलने वाली जिप्सम की रॉयल्टी वसूली के लिए मैसर्स थार माईन्स एण्ड मिनरल्स को ठेका दिया है। यह ठेका शुक्रवार से शुरू होगा और 31 मार्च 2024 तक दो साल के लिए प्रभावी रहेगा। खनिज अभियंता आरएस बलारा के अनुसार मैसर्स थार माईन्स एण्ड मिनरल्स को सम्पूर्ण जिले में निकाले जाने वाले जिप्सम पर अधिशुल्क, डीएमएफटी एवं आरएसएमईटी वसूली और खातेदार भूमि प्रीमियम राशि परमिट फीस वसूली ठेका दिया गया है। इस फर्म को महादेव कांटा, जगासर चेकपोस्ट, 860 कांटा, 18 केजीडी पोस्ट, दंतौर मेन चौराहा, जियावली चेक पोस्ट, सत्तासर, रिद्धि सिद्धि कांटा, 17 केएचएमपी, चेतना कांटा, 1 एडीएम फांटा, भागु, नुरसर पोस्ट, संगम कांटा जामसर, अम्बिका कांटा खारा, खारा इंडस्ट्रीयल रोड, कोडाना, जियावाली, पांच बीएलडी, बल्लर, बीस केएचएम में कुल 21 नाके लगाने की अनुमति दी गई है।

Author