Trending Now












बीकानेर, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में शनिवार को एनएसएस एवं महात्मा गांधी अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर एक विचार संगोष्ठी एवं पुष्पांजली कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा ने की। प्राचार्य ने समर्पण, लगन एवं मेहनत से किसी भी कार्य को करने के लिए प्रेरित किया।
महात्मा गांधी अध्ययन केन्द्र की प्रभारी डॉ नूरजहां ने इस अध्ययन केन्द्र की कार्य प्रणाली के बारे मंे जानकारी दी। संकाय सदस्य डॉ रजनीरमण झा, डॉ महेश कुमार रचियता एनसीसी प्रभारी डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा आदि ने गांधी दर्शन एवं शास्त्रीजी के जीवन पर विचार व्यक्त किये तथा डॉ संजू श्रीमाली ने कविता ‘‘बापू‘‘ का वाचन किया। एनएसएस की छात्रा चित्रा स्वामी ने ‘‘वैष्णव जन की तेने कहिए‘‘ भजन की मनभावक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार एनएसएस प्रभारी डॉ सुनीता गहलोत ने ज्ञापित किया।

—–

Author