Trending Now


 

 

बीकानेर,बीकानेर मे पहली बार लड़की और महिलाओ के लिए m k फिटनेस एक न्यू पेल से आज शुरू हुआ जिसमे बड़ी संख्या में लड़की और महिला और घर के सभी सदस्य वहा आकर m k फिटनेस के मदन पुष्करणा को बधाई दी गईं m k फिटनेस मे लड़की के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी बीकानेर मे कई पर भी अलग से लड़की और महिलाओं के लिए जिम नहीं थी तो इस लिए m k फिटनेस ने सिर्फ लड़कियों और महिलाओं के लिए एक अलग से व्यवस्था की गई जिसमें शुद्ध वातावरण रहेगा और लड़कियो और महिलाओं के लिए अच्छी व्यवस्था दी जाएगी सुबह और शाम को जिम ओपन रहेगी आज m k फिटनेस का उद्घाटन मे जगत नारायण कल्ला, शिवजी सारस्वत ( गुरु महाराज) पंडित किशोर किराडू, कमल  कल्ला थे यह जानकारी मदन बोहरा ने दी है

Author