Trending Now












बीकानेर में आज लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने अपने विधानसभा क्षेत्र व छत्तरगढ़,खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोला। गांधी पार्क से अपने समर्थकों के साथ पीडब्ल्यूडी ऑफिस पहुंचे विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि 3 साल पूर्व स्वीकृत हुई सड़कों का काम भी अभी तक नहीं हो पाया है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं उन्होंने कहा कि कई सड़कें तो इतनी खस्ता हाल है कि वहां से निकलना भी मुश्किल है लेकिन अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि बीकानेर से तीन मंत्री होने के बावजूद ना तो शहर में और ना ही ग्रामीण क्षेत्र में सड़के अच्छी है। ऐसे में सरकार के 3 साल के विकास के दावे पूरी तरह से खोखले हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जब तक उनकी सड़कों का कार्य स्वीकृत आदेश जारी नहीं किए जाते है तब तक नहीं जाएगे। विधायक सभी समर्थको ने पीडब्ल्यूडी ऑफिस पर धरना लगाकर नारेबाजी भी की।

Author