बीकानेर,महाजन, लूणकरणसर राजकीय महाविद्यालय का नामकरण पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के पिता भीमसेन चौधरी कर दिया है राजस्थान सरकार ने तर्क दिया गया कि लंबे से ईलाके के लोगों को मांग थी पर यह बिलकुल गलत है ईलाके के 36 कौम के लोगों की मांग थी कि शहीद मेजर पूर्णसिंह मणेरा के नाम से लूणकरणसर के राजकीय महाविद्यालय का नामकरण किया जाए लेकिन इस मामले में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बैनीवाल ने राजनीति की है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा वहीं भाजपा से विधायक सुमित गोदारा एवं निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत की मामले पर चुप्पी साधना ठीक प्रतीत नहीं होता है, सभी वोटों की राजनीति के कारण बात को बात कहने की हिम्मत नहीं कर रहे है।
क्षत्रिय सभा संभागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने कहा कि हम इस पूरे घटनाक्रम पर राजस्थान सरकार का विरोध करते है, हम आने वाले दिनों में मेजर पूर्णसिंह मणेरा के नाम से नामकरण करने के लिए लूणकरणसर मुख्यालय पर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सामूहिक पत्र भेजेंगे, जरूरत पड़ी तो खून से लिखे पत्र भी भेजेंगे और इससे भी आगे बढ़ना पड़ा तो आंदोलन का रास्ता इख्तियार करना होगा तो भी करेंगे।