Trending Now




चूरू। जिले के गांव बास धेतरवाल के युवक व जिगसाना ताल की युवती ने लव मैरिज की तो परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दे डाली। 6 मार्च को दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। अब एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनों से ही सुरक्षा की गुहार लगाई है। दरअसल चूरू जिले के गांव बास धेतरवाल निवासी पंकज जाट व आरती सुथार की पांच साल पहले बीकानेर के डूंगर कॉलेज में जान पहचान हुई। मुलाकातों का दौर शुरू हुआ जो प्यार में बदल गया। लेकिन जब परिजनों को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता लगा तो उनको यह नागवार गुजरा की उन्होंने अपनी हीं बेटी को घर में कैद कर लिया और उसको शारीरिक व मानसिक प्रताड़ित करना भी शुरू कर दिया। प्रेमी को जब इस बात की भनक लगी तो वह उसको घर से लेकर भाग गया। एसपी ऑफिस में सुरक्षा की गुहार लगाने आये पंकज जाट ने बताया कि छह मार्च को घर से भाग कर गाजियाबाद चले गये। सात मार्च को आर्य मंदिर व कोर्ट में शादी कर ली और शाम को दिल्ली आ गये। शादी की सूचना कोर्ट के नोटिस के द्वारा परिजनों को दे दी। आरती ने बताया कि परिवार के लोगों को शादी की सूचना दी तो उन्होंने कहा कि हम दोनों को हीं नहीं अपनायेंगे और जान से मारने की धमकी दे रहे है। उसने बताया कि परिवार के लोगों को जब प्रेम प्रसंग की भनक लगी तो उन्होंने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया। न तो बाहर जाने देते और नहीं किसी से मिलने देते। फिर भी नहीं डरी तो परिवार के लोग मुझे शारीरिक व मानसिक टॉर्चर करने लगे। वर्तमान समय में आरती बीएड सैकेंड ईयर की स्टूडेंट है। जबकि पंकज एलएलबी के फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है। जबकि पंकज का एयरफोर्स में सलेक्षन भी हो गया था मगर वह गया नहीं।

Author